डेली करेंट अफेयर्स क्विज 19 अप्रैल 2023
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 19 अप्रैल 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 19 अप्रैल 2023
प्रश्न 1. वर्ल्ड हेरिटेज डे (World Heritage Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 18 अप्रैल को
इस दिवस को ‘स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के नाम से भी जाना जाता है। यह दिवस मानव सभ्यता से जुड़ें ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के अस्तित्व को बनाए रखने और उन्हें संभावित खतरों से बचाने के लिए मनाया जाता है। World Heritage Day 2023 की थीम ‘Heritage Changes’ थी। इस दिवस के लिए थीम का चयन 1983 से स्मारकों और स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय परिषद द्वारा किया जा रहा है।
प्रश्न 2. किस राज्य ने देश में पहली बार गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए जल बजट अपनाया है?
उत्तर – केरल
नदियों, उपनदियों, बैकवॉटरों की अधिकता और अच्छी मात्रा में वर्षा के साथ-साथ हरे-भरे पर्यावरण की पहचान रखने वाले केरल के कई क्षेत्र गर्मियों में पानी की कमी से जूझ रहे हैं। गर्मियों में तीव्र रूप से पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए केरल ने जल बजट अपनाया है, जो देश में इस तरह का पहला बजट है।
प्रश्न 3. हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को-स्टेट’ कौन बना?
उत्तर – सीरिया
नशे के निर्यात से अपनी अर्थवव्यस्था चलाने वाला देश ‘नार्को-स्टेट’ कहलाता है। सीरिया इस तरह का दुनिया सबसे बड़ा देश बन गया है। सीरिया एम्फैटिन जैसे टैबलेट का एक्सपोर्ट करता है, जिसे ‘कैप्टागन’ या ‘गरीबों का कोक’ कहा जाता है। यह टैबलेट कैफीन और एम्फैटिन से बनती है। सीरिया के विदेशी मुद्रा में 90 फीसदी हिस्सा इस नशे की कमाई से आता है।
प्रश्न 4. भारत ने अपना 16वां वीजा एप्लीकेशन सेंटर बांग्लादेश के किस शहर में खोला?
उत्तर – कुश्तिया
हाई कमिश्नर प्राण्या वर्मा ने बांग्लादेशी भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) के 16वें सेंटर का उद्घाटन कुष्टिया शहर में किया। इस समारोह में कुष्टिया-3 से संसद के सदस्य महबूबुल आलम हनीफ ने भाग लिया। इस सेंटर के माध्यम से IVAC के जरिए भारत जाने के लिए वीजा आवेदन करने वाले कुष्टिया और निकटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को आसानी होगी। भारतीय उच्च आयुक्तालय बांग्लादेश में विश्व का सबसे बड़ा वीज़ा संचालन केंद्र चलाता है।
प्रश्न 5. भारत के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण निर्यात गंतव्य कौनसा देश बना?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
हाल ही में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक व्यापार के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण निर्यात गंतव्य बना। संयुक्त अरब अमीरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है। भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्यात गंतव्य में नीदरलैंड तीसरे स्थान पर है। पहले तीसरे स्थान पर चीन था।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।