डेली करेंट अफेयर्स क्विज 25 जून 2023
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 25 जून 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 25 जून 2023
प्रश्न 1. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस चावल को मधुमेह प्रबंधन में श्रेष्ठ न्यूट्रास्युटिकल बताया है?
उत्तर – जोहा चावल
भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में उगाया जाने वाला जोहा चावल ब्लड ग्लुकोज को कम करने और मधुमेह की शुरुआत को रोकने में अधिक प्रभावी है। यह एक छोटे अन्न वाला शीतकालीन धान है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में उन्नत अध्ययन संस्थान (IASST) की राजलक्ष्मी देवी और परमिता चौधरी ने ‘जोहा चावल’ में न्यूट्रास्युटिकल गुणों का पता लगाया है। शोधकर्ताओं ने जोहा चावल का उपयोग चावल की भूसी का तेल बनाने के लिए किया है।
प्रश्न 2. हाल ही में IREDA ने कागजरहित व्यवसाय केंद्र की स्थापना कहाँ की?
उत्तर – नई दिल्ली में
नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर के एनबीसीसी कार्यालय परिसर में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) ने एक अत्याधुनिक व्यवसाय केंद्र की स्थापना की है। आईआरईडीए. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार के एक मिनी रत्न (श्रेणी-1 ) है। इरेडा के इस नए कार्यालय में कागज के उपयोग को समाप्त करने और पूरे संगठन में दक्ष डिजिटल कार्यप्रवाह को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी समाधान शामिल हैं।
प्रश्न 3. वर्ष 2023 में उद्यमी भारत – एमएसएमई दिवस कब मनाया जा रहा है?
उत्तर – 27 जून को
27 जून, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में उद्यमी भारत – एमएसएमई दिवस मनाया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इस दिवस का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री (एमएसएमई) भानु प्रताप सिंह वर्मा सम्मानित अतिथि तौर पर इस आयोजन में शामिल होंगे।
प्रश्न 4. नाविक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 25 जून को
नाविक दिवस, खारे पानी में काम करने वाले सभी लोगों (तटरक्षक, नौसेना, मछुआरे, समुद्री जीवविज्ञानी और क्रूज जहाज के कप्तान) को समर्पित है। यह दिवस 3200 ईसा पूर्व के आसपास पहली दर्ज की गई समुद्री यात्रा की याद दिलाता है। नाविक दिवस 2023 की थीम ‘MARPOL at 50 – Our commitment goes on’ है।
प्रश्न 5. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘बलिदान स्तंभ’ का उद्घाटन कहाँ किया?
उत्तर – श्रीनगर में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में ‘बलिदान स्तंभ’ के निर्माण का उद्घाटन किया है। इस उद्घाटन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। यह स्मारक श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना का एक हिस्सा है। अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने जम्मू-कश्मीर के अंतिम युवराज कर्ण सिंह के पूर्व आवास करण महल का भी दौरा किया।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।