डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 29 जनवरी 2023
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 29 जनवरी 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 29 जनवरी 2023
प्रश्न 1. डेटा गोपनीयता दिवस (data privacy day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 28 जनवरी
यह दिवस डिजिटल युग में गोपनीयता प्रथाओं और सिद्धांतों का प्रसार करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। डेटा गोपनीयता दिवस (data privacy day) 2023 की थीम “निजता के बारे में पहले सोचें (Think Privacy First)” है। सभी व्यक्तियों हेतु ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने का साधन ‘गोपनीयता ‘ है।
प्रश्न 2. भारत पर्व 2023 का आयोजन कहाँ किया जाता है?
उत्तर – लाल किले
पर्यटन मंत्रालय हर साल लाल किले के गार्डन में 5 दिवसीय मेगा इवेंट “भारत पर्व (Bharat Parv)” का आयोजन करता है। भारत पर्व को मनाने का निर्णय 27 जनवरी, 2016 को लिया गया था। इस पर्व में गणतंत्रता दिवस (republic day) में प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों को आमजन के लिए रखा जाता है। यह पर्व भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
प्रश्न 3. हाल ही में पेप्सिको फाउंडेशन और केयर (CARE) ने भारत में कौनसा कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर – शी फीड्स द वर्ल्ड (she feeds the world)
पेप्सिको और CARE ने भारत में यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया है। यह कार्य्रकम छोटे पैमाने की महिला उत्पादकों पर केंद्रित होगा। विकासशील देशों में कृषि श्रमिकों महिलाएँ पुरुषों की तुलना में प्रति सप्ताह 13 घंटे अधिक कार्य करती हैं।
प्रश्न 4. किस कम्पनी ने भारत की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च की है?
उत्तर – भारत बायोटेक
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च की है। देश की इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम ‘इनकोवैक (iNCOVACC)’ है। इस वैक्सीन के लिए किसी सिरिंज या सुई की जरूरत नहीं है।
प्रश्न 5. तीसरा वार्षिक ऑरेंज फेस्टिवल 2023 किस शहर में मनाया गया?
उत्तर – कोहिमा में
कोहिमा जिले में जैविक संतरे (orange) की फसल को चिह्नित करने के रसोमा गाँव में तीसरा वार्षिक ऑरेंज फेस्टिवल मनाया गया। रसोमा गाँव उपजाऊ मिट्टी से समृद्ध है। रसोमा शुद्ध जैविक संतरे की खेती के लिए सबसे अच्छा है।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।