इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना
10 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु प्रदेश में मोबाईल वितरण कैम्पों का उद्घाटन करते हुए जयपुर में ‘इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना’ का शुभारम्भ किया गया।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का विवरण
- ‘नॉलेज इज पावर की थीम’ पर यह योजना आरम्भ की गई है। जिससे स्मार्टफोन के माध्यम से महिलाओं की कल्याणकारी योजनाओं तक पहुँच एवं जुड़ाव सुनिश्चित हो सकेंगे। वे स्वयं लाभान्वित होने के साथ-साथ और महिलाओं को जागरूक कर समाज सेवा भी कर सकेंगी।
- इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य देश के गरीब और कमजोर वर्गों के लोगों को मुफ्त में स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों को बिना किसी शुल्क के स्मार्टफोन प्रदान किए जाते हैं।
- राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना हेल्पलाइन नम्बर- 181
- लक्ष्य: प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल फ़ोन मय इंटरनेट प्रदान करना है।
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत प्रदेश के 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं को दो चरणों स्मार्टफोन प्रदान किया गया है:
- पहला चरण: पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ india (TRAI) से अधिकृत टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से स्मार्टफोन एवं सिम व् डेटा कनेक्टिविटी का वितरण किया गया है।
- दूसरा चरण: दूसरे चरण में शेष 95 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेगा।
योजना के मुख्य उद्देश्य
- यह योजना छात्राओं,विधवा एवं एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है। इससे म्हिलोम में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में अधिक भागीधारी निभाएगी।
- स्मार्टफोन की सहायता से दूर क्र क्षेत्रों में पढ़ रही छात्राए अपने परिवार से निरंतर सम्पर्क में रहने के साथ ऑनलाइन पढाई बही कर सकेगी।
- लाभार्थी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी आसानी से प्राप्त नक्र सकेगी।
- योजना से महिलाओं को डिजिटल साक्षर किया जायेगा, जिससे वे समस्त योजनाओं का लाभ लेने के साथ बैकिंग सम्बन्धी कार्य स्वयं कर सकेगीं।
लाभार्थी
- सरकारी विधालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राएं।
- महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में अध्यनरत छात्राएं।
- विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।
- वर्ष 2022-23 में महात्मा गाँधी नरेगा योजना में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला
- मुखिया।
- वर्ष 2022-23 में इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को 6800 रुपये e-wallet app में DBT के माध्यम से (6125 रु फोन के लिए और 675 रु इस वर्ष के बचे हुए 09 माह के इंटरनेट डाटा के लिए) ट्रांसफर किए।
- लाभार्थियों स्वयं अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन का चयन कर सकती हैं।
- इस योजना के तहत आपको 3 वर्ष के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।
- महिलाओं और छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किये गये।
- स्मार्टफोन के साथ सिम भी दिया जायेगा जिसमे 3 साल की इंटरनेट की सुविधा होगी।
दस्तावेज
- जनाधार कार्ड
- जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्कूली छात्राओं के लिए आईडी कार्ड
- कॉलेज छात्राओं के लिए एनरोलमेंट कार्ड
- विधवा/एकल नारी के लिए PPO नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोट
वेबसाइट: website 1 | website 2
किस राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना शुरू की गई है?
राजस्थान
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।