विश्व तंबाकू निषेध दिवस: 31 मई 2024
- प्रतिवर्ष 31 मई को सम्पूर्ण विश्व में तंबाकू सेवन के घातक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम “बच्चों को तंबाकू इंडस्ट्री के इंटरफेरेंस से बचना” है।
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस का प्रमुख उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और तंबाकू उत्पादों के उपयोग को रोकना है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राष्ट्रों द्वारा वर्ष 1987 में की गई थी।
- 31 मई, 1988 को पहली बार विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया था।
- WHO प्रत्येक वर्ष तंबाकू के उपयोग को रोकने के लिये सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों द्वारा किये गए प्रयासों और योगदान के लिये उन्हें सम्मानित करता है।
तम्बाकू के प्रभाव
- तंबाकू की लत को दुनिया भर में रोके जा सकने वाली मौतों और विकलांगता का सबसे बड़ा कारण माना गया है।
- भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 35 मिलियन मौतें तंबाकू के सेवन की वजह से होती हैं और यह तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं उत्पादक देश भी है।
- धूम्रपान कैंसर, दिल का दौरा, ब्रेन स्ट्रोक, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (COPD) और पेरिफेरल वैस्कुलरडिज़ीज़ (PVD) से मौत का कारण बनता है।
- विश्व में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। महिलाओं को अतिरिक्त खतरों का सामना करना पड़ता है जैसे- प्रतिकूल गर्भावस्था के परिणाम, महिला विशिष्ट कैंसर जैसे- स्तन, गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर और हृदय संबंधी जोखिम में वृद्धि आदि।
- तंबाकू से एक वर्ष में 84 मेगा टन से अधिक ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन होता है।
तम्बाकू मुक्त राजस्थान-2022
राजस्थान सरकार ने ‘निरोगी राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों के उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु मई, 2022 में 100 दिवसीय तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान चलाया गया था।सभी जिलों में ‘कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन और बेचान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई थी।कोटपा एक्ट के तहत् अस्पताल तथा शिक्षण संस्थान से 100 गज में तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने के नियम का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं पर जुर्माने का प्रावधान किया गया था।वर्ष 2022 में झुंझुनूं की नवलगढ़ पंचायत समिति प्रदेश की पहली तम्बाकू मुक्त पंचायत समिति बनी।केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को राजस्थान सरकार की तर्ज पर विशेष अभियान चलाने और तम्बाकू नियंत्रण के लिए ‘राजस्थान मॉडल’ का पालन करने को कहा है। राजस्थान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का शुभारंभ किया गया। COTPA – (Cigarettes and other tobacco Products Act – 2003) तम्बाकू नियंत्रण कानून (कोटपा), 2003 के तहत् सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुले आम तम्बाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर 200 रुपए से 10,000 रुपए तक का जुर्माना और 5 वर्ष की कैद का प्रावधान है। |
पांच बड़े तम्बाकू उत्पादक देश
- चीन
- भारत (तम्बाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक देश है)
- ब्राजील
- इंडोनेशिया
- अमेरिका
विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
31 मई
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।